यूपी में मतगणना से पहले भाजपाइयों ने सुरु की जश्न की तैयारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीज़े कल आने हैं लेकिन नतीजे आने से ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने 40 कुंटल मिठाई का आर्डर दे दिया है। BJP पदाधिकारियों से आर्डर मिलते ही मिष्ठान भंडार के मालिक ने पूरी छमता से आर्डर के अनुसार लड्डू बनवाना सुरु कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में पिछले कई दशकों के मिथक तोड़ते हुए वर्तमान योगी सरकार पुनः रिपीट हो रही है और इसी उम्मीद से कानपुर दक्षिण भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने 40 कुंटल मिठाई का आर्डर दे दिया है आर्डर मिलने के बाद किदवई नगर स्थित साई मिष्ठान भंडार के ऑनर ने मिठाई बनवाने का काम सुरु कर दिया है। एक तरफ जहा कारीगर लड्डू बनाने में जुटे है तो वही दूसरी तरफ BJP के लोग योगी की फोटो पर राजतिलक के साथ लोगों के माथे पर तिलक लगा अभिवादन करते नजर आ रहे हैं।