खतरों के खिलाड़ी ...देखिए रियल स्टंट
थियेटर या फिर टेलीविजन में आपने अक्सर खतरनाक स्टंट करते आर्टिस्टों को जरूर देखा होगा लेकिन हकीकत में स्टंट देखना है तो कभी ऐसे मेलों में लगने वाले मौत के कुएं में जाकर देखिए।
लकड़ी के एक कुएं में तेज रफ्तार से चली बाईकों को और उनके मध्य मारुती 800 कार को चलते हुए जरा गौर से देखिए। इन स्टंट मैनो के पास न तो पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम हैं और न ही किसी तरह का कोई प्रोटेक्शन लेकिन फ़िर भी दर्शकों की हौसला अफजाई और अपने हुनर के बल पर यह मौत के कुएं में फर्राटा भर अपना करतब दिखा रहे हैं।