Breaking News

header ads

सुरु हुई बाबा के बुल्डोजर की गर्जना

KDA ने सुरु किया भूमाफियाओं के खिलाफ़ अभियान उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हो रही है योगी सरकार के आने से पहले प्रशासनिक अमला सरकार की मंशा के अनुरूप खुद को ढालने लगा है। यूपी विधानसभा चुनावों में विपक्ष ने योगी आदित्यनाथ को "बुल्डोजर बाबा" नाम दे दिया था जिसे योगी आदित्यनाथ स्वेक्षा से स्वीकार करते हुए अपनी ताक़त बना लिया। उत्तर प्रदेश शासन से लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को भी अब समझ आ चुका है कि उत्तर प्रदेश में चलेगा तो बाबा का बुल्डोजर ही। कानपुर विकास प्राधिकरण ने सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करना सुरु कर दिया है या यू कहे कि KDA ने अपने बुल्डोजर का मुह सरकारी भूमियों सहित सार्वजनिक भूमियों में कब्ज़ा करने वाले भूमाफियाओं की ओर खोल दिया है। कानपुर के बर्रा 3 हाइवे के समीप तालाब की भूमि पर कूटरचित अभिलेखों के आधार पर दस्तावेज़ तैयार करके कब्ज़ा कर बाउंड्री वॉल करा ली थी और अब इस भूमि पर प्लाटिंग भी सुरु कर दी थी तालाब की भूमि पर कब्जाकर प्लाटिंग किए जाने की शिकायत लगभग 3 वर्ष पहले शिकायतकर्ता द्वारा मय अभिलेखीय साक्ष्य सहित शिकायत दर्ज कराई थी जिसकी जांच भी हो चुकी थी परंतु लचर प्रशासनिक अमले की वजह से अब तक भूमाफियाओं पर कारवाई लंबित थी जिसे अब अमल में लाया गया लेकिन सत्य यह भी है कि KDA प्रवर्तन दल के ध्वस्तीकरण अभियान के तुरंत बाद फिर से भूमाफिया उसी लैंड पर निर्माण सुरु कर रहे हैं। जिसका संज्ञान KDA सचिव सत्रोंहन वैश्य ने लेते हुए तुरंत कठोर कारवाई के आदेश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments