Breaking News

header ads

यूक्रेन में फसे पाकिस्तानी छात्र बक रहे पाक सरकार को गालियां

यूक्रेन में फसा कानपुर का छात्र "आपरेशन गंगा" के तहत लौटा वापस....बताई दास्तां रूस - यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के मध्य भारतीय छात्रों का यूक्रेन से वापसी का सिलसिला आपरेशन गंगा के तहत निरंतर जारी है। यूक्रेन से भारत वापस आये कानपुर के श्याम नगर PAC कॉलोनी निवासी प्रशांत कुमार 2 वर्ष पूर्व मेडिकल की पढ़ाई पढ़ने के लिए यूक्रेन गए थे और पिछले 8 दिनों से जिंदगी मौत के मध्य यूक्रेन में फसे हुए थे। वतन वापसी के बाद प्रशांत ने आप बीती साझा करते हुए बताया कि विकसित देशों ने रूस - यूक्रेन युद्ध सुरु होने से 15 दिन पहले ही अपने सभी छात्रों को यूक्रेन से रेस्क्यू कर लिया था वर्तमान समय में भारत पाकिस्तान चीन जैसे देशों के ही छात्र यूक्रेन में फसे हुए थे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपरेशन गंगा के तहत जिस तरह से अपने भारतीय छात्रों को यूक्रेन से रेस्क्यू किया जा रहा है वह काबिले - तारीफ़ है अपने देश के प्रति मोदी सरकार की पहल से यूक्रेन में फसे पाकिस्तानी छात्र अपने देश के प्रधानमंत्री को गालियां बक रहे हैं क्योंकि उनके देश की सरकार उनके लिए कुछ भी नही कर रही हैं यूक्रेन में भारतीय तिरंगा भारतीय छात्रों के लिए सबसे बडी ढाल बना हुआ है रूसी सैनिक भारतीयों को सम्मान की नजर से देख रहे हैं।