Breaking News

header ads

लापरवाही देख BJP विधायक सुरेंद्र मैथानी ने चीफ इंजीनियर को लगाई फटकार

लापरवाही देख BJP विधायक सुरेंद्र मैथानी ने चीफ इंजीनियर को लगाई फटकार लेट लतीफी और लापरवाही की वजह से एक भी कछुआ मरा तो जाओगे जेल कछुआ तालाब में सुरु हुए जीर्णोधार का विधायक मैथानी ने लिया जायजा एतिहासिक 350 साल पुराने कछुआ तालाब को कानपुर नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही ने बंजर बना दिया था 100 वर्ष उम्र दराज कछुवे आनी के आभाव में दम तोड रहे थे सोए हुए प्रशासनिक अधिकारियों को जगाने के लिए media Break टीम प्रमुखता से ख़बर को प्रसारित किया जिसके बाद कछुआ तालाब के गुनहगार अफसरानों की नीद टूटी और फिर से बिना पानी के मर रहे हैवी वेट कछुओं को जीवन देने के लिए जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया और अब काम सुरु हो गया जिसका निरीक्षण करने स्थानीय विधायक सुरेंद्र मैथानी भी मौके पर पहुंच गए। कम मैन पॉवर और लेट लतीफी देखते हुए सुरेंद्र मैथानी ने मौके से ही कानपुर नगर निगम के चीफ इंजीनियर को फोनकर फटकार लगाते हुए कहा कि कछुआ तालाब की मिट्टी मजदूरों के बजाये JCB मशीन से निकलवाते हुए एक सप्ताह के अंदर ट्यूब बेल से लबालब भर दिया जाये। यदि ठेकेदार अथवा नगर निगम अफसरानों की लापरवाही से एक भी कछुआ पानी के आभाव में मर गया तो वह स्वयं वादी बनकर एफ आईआरदर्ज कराते हुए जेल भिजवाएंगे।

Post a Comment

0 Comments