Breaking News

header ads

यूनियन बैंक कर्मचारियों ने मनाई बाबा साहब की जयंती

यूनियन बैंक कर्मचारियों ने मनाई बाबा साहब की जयंती नानाराव पार्क में यूनियन बैंक सहित अन्य बैंकों ने किया भव्य आयोजन यूनियन बैंक एससी-एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन कानपुर के तत्वाधान में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 131वे जन्मोत्सव के समारोह के उपलक्ष में यूनियन बैंक के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारीगणों ने परिवार सहित नाना राव पार्क कानपुर में हर्षोल्लास के साथ में बाबा साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार एवं सहायक महाप्रबंधक श्री पीयूष पांडे की उपस्थिति में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के स्टाल का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक परिचालन श्री रमेश एवं पीयूष पांडे ने लोगों को संबोधित करते हुए बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। संगठन के चेयरमैन आर पी सोनकर वाइस चेयरमैन पन्नालाल ने विस्तार पूर्वक बाबा साहब के जीवन के संघर्षों का वर्णन किया। अध्यक्ष एमबी गौतम मंत्री विवेक कुमार ने बारी-बारी से विचार व्यक्त किए। अंत में जितेंद्र कुमार,अभिनव सोनकर दिनेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपनी विशेष योजनाओं को जन-जन से अवगत कराया।

Post a Comment

0 Comments