हैवी वेट कछुओं की मौत का जिम्मेदार कौन ?
पानी के आभाव में दम तोड रहे कछुआ तालाब के कछुवे
कानपुर नगर आयुक्त सहित मेयर प्रमिला पांडेय ने फेरा मुंह
DM कानपुर नेहा शर्मा से क्षेत्रीय बासिंदो ने लगा रखी है उम्मीद ।
कानपुर के पनकी क्षेत्र में स्थित कछुआ तालाब अपनी अनोखी रंगत के लिए अब तक पहचाना जाता था इस कछुआ तालाब में 500 किग्रा० से भी ज्यादा वजन के कछुओं का पिछले लगभग 350 वर्षों से अब तक बसेरा था जो अब उजड़ चुका है।
कछुओं के आसियानों को उजाड़ने का सीधा जिम्मा सिर्फ़ और सिर्फ़ कानपुर नगर निगम को जाता है क्योंकि कानपुर नगर निगम के अफसरों की अनदेखी के चलते इस प्राचीन तालाब को पानी नहीं मिल सका। सिर्फ सौंदरी करण के नाम पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी लगभग 2 करोड़ रुपयों का बंदर बांट हुआ। जबकि तालाब में जलीय जीवों को जिंदा रखने के लिये सबसे जरूरी होता है पानी की भरपूर व्यवस्था का होना जिसे अफसरानों ने नजर अंदाज कर दिया। अफसरानों की इसी लापरवाही का नज़रा
अब आपके सामने है।
वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश शासन से तालाब सुंदरीकरण के लिए 4.71 करोड़ हुए थे स्वीकृति उपरांत शासन ने 2 किस्तो में लगभग 2 करोड़ रुपया भी नगर निगम को जारी कर दिया जिससे नगर निगम ने सुंदरीकरण के नाम पर गुम्बद और सीढ़ियां बनवा दी लेकिन सबसे जरूरी चीज ट्यूबबेल लगवाना भूल गया जिसका खामियाजा अब कछुआ तालाब सूखे के रूप में भुगत रहा है।
0 Comments