कानपुर में पुलिस ने उतरवाये लॉउड स्पीकर
योगी सरकार के निर्देश के बाद उतारे जा रहे लॉउड स्पीकर
इन दिनों देशभर में धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर से अजान और हनुमान चालीसा बजाने का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है।तो वही दूसरी तरफ देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले उत्तर प्रदेश में इस तरह का कोई बवाल देखने को नही मिला है।अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे तो इसके पीछे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश को देखा जा रहा है।जहाँ उन्होंने सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने के निर्देश जारी कर दिए।जिसके बाद एक साथ सभी मंदिरों,मस्जिद,गुरुद्वारे और गिरजाघर से पुलिस प्रशासन ने लाउडस्पीकर उतरवाना शुरू कर दिया है।इसी कड़ी में कानपुर के नौबस्ता उस्मानपुर में बनी जमा मस्जिद ईदगाह में लगे
लाउडस्पीकर को भी पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया।वही जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद मकसूद आलम अजहरी ने कहा कि सरकार के निर्देश के बाद लाउडस्पीकर को हटा दिया गया है।साथ ही ईद की नवाज भी शासन की गाइडलाइंस के ही मुताबिक की जाएगी।
0 Comments