Breaking News

header ads

IG कानपुर रेंज के बंगले पर आक्रोशित पत्रकारों ने जताया विरोध

K-News चैनल के पत्रकार का नग्न वीडियों किया था कानपुर पुलिस ने वायरल कानपुर की महाराजपुर पुलिस ने बीती 19 अप्रैल को K News चैनल के कानपुर संवाददाता चंदन जायसवाल जो किया वह पूरे पत्रकार समुदाय को अपमानित करने वाला है। आपको बताते चले कि K News संवाददाता चंदन जायसवाल को महाराजपुर थाना पुलिस ने प्रताड़ित करते हुए उसका नग्न वीडियों बनाकर वायरल कर दिया। जो कि पुलिस बर्बरता को जताता है सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों चकेरी और महारापुर थाना क्षेत्र से गुरजने वाली पशु तस्कर कारोबारियों की अवैध गाड़ियों से पुलिसिया वसूली से संबंधित वीडियो खूब वायरल हुए थे जिसके चलते दोनो थानों की पुलिस पत्रकारों को अपना दुश्मन मान बैठी थी इसी खुन्नस में महाराजपुर पुलिस ने पत्रकार के साथ ऐसा बर्ताव कर अपने मंसूबों को जग ज़ाहिर कर दिया। पत्रकार चंदन के साथ हुई बर्बरता और आरोपी महाराजपुर पुलिस कर्मियों पर अब तक ठोस कार्यवाही न होने के चलते एकजुट हुए विभिन्न पत्रकार संगठनों ने आई०जी० कानपुर रेंज के कार्यालय में जाकर विरोध दर्ज कराते हुए आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच किए जाने की मांग की जिस पर आई०जी० कानपुर रेंज ने कोई सटीक प्रतिउत्तर नहीं दिया। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य मा० श्याम सिंह पवार ने बताया कि IG कानपुर रेंज प्रशांत कुमार अपने विभागीय पुलिस कर्मियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसा उनके रवैए से प्रतीत होता है क्योंकि यह घृणित कृत्य किसी एक पत्रकार को अपमानित करने का नही बल्कि पूरे पत्रकार समुदाय की तरफ इशारा है कि पुलिसिया कृत्यों को यदि पत्रकार उजागर करेगा तो उसके साथ भी ऐसा ही सलूक होगा।