Breaking News

header ads

कमिश्नर डॉ राजशेखर के सामने KDA उपाध्यक्ष अरविंद सिंह की हुई फजीहत

सीनियर सिटीजन दंपत्ति सहित अन्य पीड़ितों ने KDA अफसरों की खोली पोल हांथ जोड़कर रोते हुए फरियादियों ने कमिश्नर को बताई KDA की कार गुजारी झल्लाये KDA VC ने अमर्यादित शब्द बोलते बंद कराया वीडियों जर्नलिस्ट का कैमरा पिछले कई दिनों से कानपुर विकास प्राधिकरण में जनता की सुनवाई बंद है प्राधिकरण में जनता सुनवाई के समय पर मातहतों की मीटिंगे चलती रहती हैं और थक हार कर पीड़ित रोजाना की तरह वापस लौट जाते हैं इसकी शिकायत कई दिनों से कानपुर कमिश्नर उर्फ KDA अध्यक्ष डॉ० राजशेखर के पास पहुंच रही थी जिसके चलते आज कानपुर कमिश्नर डॉ राजशेखर कानपुर विकास प्राधिकरण में औचक निरीक्षण करने जा पहुंचे। कमिश्नर राजशेखर के औचक निरीक्षण की भनक प्राधिकरण अधिकारियों को हालाकि पहले ही लग चुकी थी परंतु प्राधिकरण अधिकारी फरियादियों को KDA प्रांगण से बाहर निकालने में नाकामयाब रहे। इसी मध्य कानपुर कमिश्नर डॉ राजशेखर KDA की सीढ़ियों से चढ़ते हुए सीधे सामने खड़े सीनियर सिटीजन दंपत्ति से उनकी समस्या पूंछ बैठे। जैसे ही कमिश्नर ने बुजुर्ग दंपत्ति से उनकी समस्या पूंछी वैसे ही बुजुर्ग दंपत्ति ने रोते हुए हांथ जोड़कर प्राधिकरण अधिकारियों की कलई खोल दी। इसी तरह एक के बाद एक पीड़ितों ने कमिश्नर के सामने KDA अधिकारियों की कारगुजारी बया कर दी जिस पर कानपुर कमिश्नर डॉ राजशेखर ने पहले KDA सचिव सत्रोहन वैश्य फिर KDA उपाध्यक्ष अरविंद सिंह से रीजन पूछ लिया जिस पर उनकी जमकर फजीहत हुई। कमिश्नर के सामने अपनी फजीहत मीडिया के कैमरे में रिकार्ड होता देख KDA उपाध्यक्ष उर्फ़ IAS अरविंद सिंह झल्ला गए और वीडियों जर्नलिस्ट को अपशब्दों से संबोधित करते हुए कैमरा बंद कराने के लिए अपने गार्डो को भेज दिया। ख़ास बात तो यह थी कि अपशब्दों का स्तेमाल और गुंडा गिरी कानपुर कमिश्नर डॉ राजशेखर के ही सामने हुई और वह कथित निजी मजबूरी वस IAS अरविंद सिंह की बदजुबानी का जवाब भी नही दे सके। आईएएस अरविंद सिंह की निर्लजत्ता देखकर डरे सहमे कमिश्नर साहब के निजी कैमरामैन ने भी अपना मोबाइल कैमरा बंद कर लिया। हालाकि कानपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अरविंद सिंह की बदजुबानी और गुंडई का वीडियों भी कैमरे में कैद हो गया।

Post a Comment

0 Comments