Breaking News

header ads

पानी की टंकी पर चढ़ पानी के लिए क्षेत्रीय जनता ने किया प्रदर्शन

पानी की टंकी पर चढ़ पानी के लिए क्षेत्रीय जनता ने किया प्रदर्शन BJP पार्षद मेनका सेंगर ने भी किया उपेक्षित जनता के साथ प्रदर्शन पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोग चढ़े पानी की टंकी पर, पार्षद ने कहा अगर हमारे क्षेत्र में पानी की समस्या नहीं हुई दूर तो दे दूंगी पार्षद पद से इस्तीफा। महाराजपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले वार्ड 87 के आशा नगर सरस्वती नगर राजे नगर बख्तौरी पुरवा केडीए कॉलोनी आदि की क्षेत्रीय जनता जलकल विभाग की लापरवाही से इस भीषण गर्मी में सप्लाई के पानी की वजह से परेशान है जल निगम की लापरवाही से जहां-जहां लाइनें पड़ी हैं वह लीकेज हो गई हैं लीकेज होने की वजह से आगे पानी नहीं बढ़ पाता है एवं कभी मोटर फुक जाती है तो महीने भर इंतजार करना पड़ता है वहीं कुछ दिनो पहले भी किया था धरना प्रदर्शन और फिर 10 दिनों बाद जस की तस स्थिति हो गई पेयजल की समस्याओं को देखते हुए क्षेत्रीय जनता ने पानी की टंकी पर चढ़कर खाली बाल्टिया बजाकर धरना प्रदर्शन जल निगम हाय हाय एवं जल निगम मुर्दाबाद के नारे लगाए । क्षेत्रीय जनता के अनुसार हर जगह तो जल निगम की लापरवाही से लीकेज है जिस वजह से पानी आगे नहीं बढ़ पाता है एवं 20 दिनों से एक भी बूंद पानी नहीं मिला है हम लोग इधर उधर से काम चलाते हैं न नहा पाते हैं सही से ना ही अन्य जरूरी काम कर पाते हैं वही इस भयंकर गर्मी में हम लोग पानी प्राइवेट टैंकर से मांग कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं जिससे हमें बहुत परेशानी है वहीं क्षेत्रीय पार्षद मेनका सिंह ने जल निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे वार्ड में पानी की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है अभी कुछ दिन पहले हम लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था तो मुश्किल से 10 दिन ही क्षेत्रीय लोगों को पानी मिल सका और फिर समस्या जस की तस है साथ ही पार्षद ने कहा कि अगर हमारे क्षेत्र को पानी की समस्या से निजात नहीं मिलती है तो हम पार्षद पद से इस्तीफा दे देंगे साथ ही डीएम कार्यालय का सभी क्षेत्रीय लोगों के साथ घेराव करेंगे ।

Post a Comment

0 Comments