बिना एफआईआर दर्ज किये महज़ संदेह पर युवकों को उठाकर 3rd डिग्री देने का हैं आरोप
एंबुलेंस से 3rd डिग्री पीड़ित पहुंचे कानपुर पुलिस कमिश्नर के आवास
कमिश्नर ने खुद का स्कार्ट रोक सुनी फरियाद .. दिये कार्यवाही के आदेश
कानपुर के साउथ जोन में तैनात पुलिस कर्मी बेलगाम हो चुके हैं कभी बेगुनाहों पर दबाव बनाने के लिए फर्जी एफआईआर दर्ज कर रही है तो कभी महज़ संदेह मात्र पर सारे नियम कायदे ताक पर रखकर लोगों के घरों में घुस रही है पुलिस।
ताज़ा मामला किदवई नगर थाना का है जहा आनंदपुरी पुलिस चौकी प्रभारी सब स्पेक्टर ललिता चौहान ने चेन स्नेचिंग के शक में 2 नव युवकों को उनके घर से उठाया फिर उन्हे 3rd डिग्री देकर अधमरा कर दिया।
पीड़ित का आरोप है कि ललिता चौहान के साथ - साथ उनके मुखबिरों ने भी उन्हें जमकर पीटा है। पीड़ित अपने परिजनों के साथ एंबुलेंस में लेट कर कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा के कार्यालय जा पहुंचा इस दौरान पुलिस कमिश्नर अपने स्कार्ट के साथ किसी मीटिंग में जा रहे थे परंतु एंबुलेंस को अपने कार्यालय में घुसता देख उन्होंने अपना स्कार्ट रोक कर पीड़ित के शरीर पर उभरे निशानों को देखा और तुरंत कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए। हालाकि मामला सब स्पेक्टर से जुड़ा है अतः जांचों उपरांत कार्यवाही की प्रबल संभावना है।
0 Comments