Breaking News

header ads

सत्ताधारी नेताओं की परपंच में गालियां सुनते रहे दारोगाजी

सत्ताधारी नेताओं की परपंच में गालियां सुनते रहे दारोगाजी उन्नाव जनपद अंतर्गत आने वाली गंगाघाट कोतवाली की हाजीपुर पुलिस चौकी में दारोगाजी BJP मंडल अध्यक्ष और महिला ग्राम प्रधान के बीच किसी विवाद को लेकर मध्यस्ता करा रहे थे मध्यस्ता परपंच के मध्य ही दोनों नेताओं ने किसी बात को लेकर आपा खो दिया और फ़िर सुरु हुई बम्फर धारा प्रवाह गालियों की बौछार सुरु हो गई नौबत तो यहां तक आ गई की दोनों नेता एक दूसरे को जूते से मारने की बात करने लगे। और सत्ता की हनक के आंगे मजबूर दरोगा जी यह सब अपने खुले कानों से सुनते रहे।