Breaking News

header ads

तीन विधायकों ने एक साथ उठाई मटकी

तीन विधायकों ने एक साथ उठाई मटकी प्यासी जनता के लिए जल संस्थान पर बोला धावा सत्ता में आने वाली पार्टी से जुड़े जनप्रतिनिधि अक्सर आम जनता की मूल समस्याओं पर चुप्पी साध लेते हैं शायद ऐसा इसलिए होता है कि कही पार्टी के मुखिया तक ऐसा संदेश न जाए कि उनकी ही पार्टी के जनप्रतिनिधि अपनी सरकार की मुखालफत कर रहे हैं। जबकि जनप्रतिनिधि का प्रथम और अंतिम दायित्व सिर्फ और सिर्फ अपनी जनता के लिए होना चाहिए। भीषण गर्मी में कानपुर महानगर में पेय जल संकट गहराया हुआ है कही - कही पर पेय जल दूषित आ रहा है यह समस्या आम जनता से जुड़ी हुई है जिसके विरुद्ध कानपुर महानगर से समाजवादी पार्टी के तीनों विधायक अमिताभ बाजपेई, इरफ़ान सोलंकी और मो० हसन रूमी ने एक जुट होकर जल संस्थान कार्यालय में दावा बोलते हुए धरना दिया। इस दौरान तीनों विधायकों ने घड़ों को उठाकर प्रदर्शन किया साथ ही दूषित जल साक्ष्य स्वरूप जलकल GM नीरज गौड़ को सौंपते हुये ज्ञापन देकर पेयजल संकट दूर करने का अनुरोध किया।

Post a Comment

0 Comments