Breaking News

header ads

पुलिस कमिश्नर के इंतजार कराने पर भड़के सपा विधायक

पुलिस कमिश्नर के इंतजार कराने पर भड़के सपा विधायक विधानसभा स्पीकर सतीश महाना के नाम पर हुई नोक - झोंक उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले के सत्ता पक्ष सहित विपक्ष के विधायकों पत्र जारी कर कानपुर पुलिस कमिश्नर ने मंत्रणा हेतु अपने कार्यालय में तय समयानुसार आमंत्रित किया था जिसपर तय समय पर समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई एवं इरफान सोलंकी कमिश्नर कार्यालय पर जा पहुंचे परंतु इसके बाद उन्हें लगभग 15 मिनट वेट करा दिया गया जिसके चलते समाजवादी पार्टी के दोनो विधायकों ने नाराजगी ज़ाहिर करते हुए अपना विरोध कमिश्नर PRO से दर्ज कराया। पुलिस कमिश्नर PRO ने सपा विधायकों को अवगत कराते हुए कहा कि सतीश महाना के प्रतिनिधि अंदर हैं इस कारण विलंब हुआ इसी दौरान इरफान सोलंकी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर PRO से पूछते हुए कहा कि क्या कमिश्नर ने महाना जी को भी पत्र निर्गत कर बुलाया है वह तो विधानसभा स्पीकर हैं वह खुद आपको बुला लेंगे गलत बयान बाज़ी कर दी आपने PRO साहब । खास बात यह तो यह थी कि यह वीडियों खुद सपा समर्थक ने बनाया था जिसके बाद दोनो विधायकों ने अपनी नाराजगी कानपुर पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात के दौरान व्यक्त की।

Post a Comment

0 Comments