Kesco सहायक अभियंता ने सरकारी कार्यालय को बना डाला बियर बार
AC Office की सरकारी कुर्सी पर तुषारकांत ले रहा चील्ड बियर के मजे
योगी सरकार की बेहद सख्ती के बाउजुद भी सरकारी महकमों में तैनात अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे। भ्रष्ट महकमों में शुमार Kesco के अधिकारी इन दिनों मदहोश नज़र आ रहे हैं।
ताज़ा मामला कानपुर के जरीब चौकी केस्को उपखंड में तैनात सहायक अभियंता से संबंधित है। सहायक अभियंता तुषारकांत अपने वातानुकूलित कार्यालय में बैठकर सरकारी कामों के साथ - साथ चील्डी बियर का लुफ्त उठा रहे हैं जिसका Video अब वायरल हो चुका है। आपको बताते चले कि तुषारकांत के विरुद्ध पहले भी कई शिकायते उच्च अधिकारियों तक पहुंच चुकी हैं परंतु सेटिंग के चलते अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।
0 Comments