Breaking News

header ads

VACL रियल स्टेट कंपनी का निदेशक ब्रजेंद्र सिंह चौहान हुआ अरेस्ट

VACL रियल स्टेट कंपनी का निदेशक ब्रजेंद्र सिंह चौहान हुआ अरेस्ट भूमफियां लिस्टेड ब्रजेंद्र को कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने किया गिरफ्तार KDA अफसरानों के संरक्षण में फल फूल रहा था भूमाफियां ब्रजेंद्र महज़ 5-6 वर्षो में एक व्यक्ति फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है वह भी चंद सरकारी अफसरानों के आशीर्वाद से आम जनता को ठग कर। ब्रजेंद्र सिंह चौहान ने पिछले कुछ समय में कानपुर महानगर के एक छोर से दूसरे छोर पर अर्थात कल्याणपुर,महाराजपुर, बिधनू जैसे कानपुर आउटर के क्षेत्रों में VACL / BACL रियल स्टेट नाम से कंपनी सुरु कर आम जनता को सस्ते दामों में आशियाने के सपने दिखाये। आम जनता से एकत्रित पैसों के बल पर ब्रजेंद्र ने कानपुर तहसील के कुछ लेखपालों और कानपुर विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अफसरानों को अपने साथ मिलाकर खेल खेलना सुरु कर दिया। ब्रजेंद्र किसान से अक्सर उन भूमियों को क्रय करता जिनके आस पास चारागाह ऊसर जैसी सरकारी जमीनों से सटी भूमि होती। किसान से वह चंद बीघा/बिस्वा भूमि क्रय करता और लेखपालों के सहारे आस पास की सरकारी भूमि पर आम लोगों को कब्जा देकर भूमि की रजिस्ट्री कर बसा देता था चूकि कानपुर विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अफसरानों का सर पर हाथ होने के कारण सब चुप थे और ब्रजेंद्र के कदम तेजी से सौहरत की तरफ बढ़ रहे थे। कुछ माह पूर्व उत्तर प्रदेश में रिपीट हुई योगी 2.0 सरकार ने सरकारी भूमियों को माफियाओ के चंगुल से मुक्त कराने का फरमान जारी कर दिया जिसके बाद से बाबा का सुप्रसिद्ध बुल्डोजर माफियाओं की तरफ बढ़ चला और सरकारी भूमि अब माफियाओं की गिरफ्त से मुक्त होने लगी। योगी सरकार के फरमान से प्रत्येक जिले में भूमाफियाओं की लिस्ट भी तैयार होने लगी। कानपुर प्रशासन और KDA ने मिलकर जिले के भूमाफियाओ की सूची तैयार की है जिसमें ब्रजेंद्र सिंह चौहान हिट लिस्ट में था जिसे अब कानपुर की कल्याणपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आपको बताते चले कि आम जनता की जीवन भर की पूंजी को ठगने वाला ब्रजेंद्र भले ही पुलिस की गिरफ्त में हो लेकिन असली दोषी तो वह मातहत हैं जिन्होंने अपने दायित्वों को नीलाम कर ऐसे भूमाफिया को पनपने दिया।

Post a Comment

0 Comments