Breaking News

header ads

आर्डियों हुआ Viral... सत्ताधारी नेता करा रहे अवैध खनन

आर्डियों हुआ Viral... सत्ताधारी नेता करा रहे अवैध खनन Mediabreak नही करता आर्डियों की पुष्टि । अवैध खनन सत्ताधारियों की नुमाइंदगी में ही होता है जिसका जीता जागता उदाहरण वायरल हो रही आर्डियो क्लिप है वायरल हो रही क्लिप में यह दावा किया जा रहा है कि सत्ताधारी सांसद के प्रतिनिधि और सत्ताधारी पार्टी के संबंधित ब्लाक प्रमुख के बीच अवैध खनन को लेकर वार्ता हो रही है सांसद प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख को अवैध खनन न कराने के लिए कहता है जिस पर ब्लाक प्रमुख पार्टी से जुड़े लोगों को लाभान्वित कराने के लिए खनन कराने की बात करता है। आपको बताते चले कि कुछ दिन पहले ही दिशा कमेटी की बैठक में जनप्रधिनिधियो ने प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि प्रशासनिक अफ़सर अवैध खनन करा रहे हैं जबकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि अवैध खनन जनप्रतिनिधियों से जुड़े लोग कर रहे हैं और कार्यवाही के दौरान सत्ताधारी जनप्रतिनिधि अवरोध उत्पन्न करते हैं। लेकिन अब वायरल हो रहे आर्डियों क्लिप को यदि सही माने तो साफ हो जाता है कि BJP से जुड़े जनप्रतिनिधि ही अवैध खनन के असली गुनहगार हैं। आपको बताते चले कि कानपुर महानगर से ताल्लुक रखने वाले सांसद प्रतिनिधि और ब्लाक प्रमुख के मध्य हो रही अवैध खनन को लेकर बातचीत का दावा किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments