Breaking News

header ads

ब्लाक प्रमुख ने दी सांसद चम्मच को खुली चुनौती

ब्लाक प्रमुख ने दी सांसद चम्मच को खुली चुनौती हाल ही में ब्लाक प्रमुख शुभम बाजपेई का अवैध खनन को लेकर वायरल हुआ था आर्डियों कानपुर में सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों के मध्य पट्टे ठेके खनन को लेकर द्वंद युद्ध जारी है कुछ दिन पूर्व शिवराजपुर ब्लाक प्रमुख शुभम बाजपेई और कानपुर से सांसद प्रतिनिधि के मध्य अवैध खनन को लेकर आर्डियों वायरल हुआ था जिसमें ब्लाक प्रमुख शुभम बाजपेई अपने लोगों को अवैध खनन कराने पर जोर दे रहे थे तो वही सांसद प्रतिनिधि BJP कार्यकर्ता का नाम लेते हुए खनन कराने की बात पर बल दे रहे थे फिर वह नियम कायदे पर आ गए। आर्डियो क्लिप वायरल होने के बाद से ब्लाक प्रमुख शुभम बाजपेई का पारा हाई है जिसका गुब्बार आज पब्लिक मीटिंग मंच पर बाहर आ गया।

Post a Comment

0 Comments