Breaking News

header ads

पंचर बनाने वाले मुख़्तार के रसूखदार बनने की कहानी ... खुद पीड़ित की जुबानी

कभी पीड़ित एहसानुलहक अंसारी के पिता ने खुलवाई थी मुख़्तार को रामजनकी मंदिर के सामने पंचर की दुकान D-2 गैंग के सदस्यों के सहारे मुख़्तार बना रसूखदार मुख़्तार बाबा बेकनगंज स्थित राम जानकी मंदिर पर कब्जा कर बनाई बिरयानी की दुकान पीड़ित एहसानुलहक अंसारी की तहरीर पर अब दर्ज हुई गंभीर धाराओं में एफआईआर Media Break पर एक ऐसा शख्स सामने आया है जिसने मुख्तार बाबा की पूरी कुंडली ही खोलकर रख दी। मुख्तार पंचर वाला से रसूखदार मुख़्तार बाबा कैसे बना यह सब अब आपके सामने है। बेकनगंज स्थित राम जानकी जिसमें कभी पूजा अर्चना होती थी आज उस पर बाबा बिरयानी नामक रेस्टोरेंट मुख्तार बाबा संचालित करा रहा है जब इस मंदिर में पूजा पाठ होता था तब एहसानुलहक अंसारी की मंदिर परिसर में पतंग की दुकान थी जिसका किराया भी जाता था लेकिन मुख्तार अहमद उर्फ़ मुख्तार बाबा ने D2 गैंग के गुर्गों से मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेजों के सहारे सभी किरायेदारों को मंदिर परिसर से बाहर कर राम जानकी मंदिर पर कब्जा कर लिया जिस पर वह वर्षो से बाबा बिरयानी के नाम से रेस्टोरेंट चला रहा है सिर्फ इतना ही नही उसने इस क्षेत्र में कई लोगों की संपत्तियों को D2 गैंग के गुर्गों के सहारे हड़प किया है। रामजानकी मंदिर के किराएदार रहे एहसान उल हक अंसारी ने बजरिया थाने में बाबा, छुट्टन, सलाउद्दीन, मुबीन, महबूब आलम, महमूद उमर और तीन अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने कहा है कि वह मंदिर परिसर में किराएदार थे। मंदिर की संपत्ति संख्या 99/14 थी, जो आरोपितों ने नगर निगम में 99/14ए में दर्ज करा ली। मुख्तार ने उससे जबरन जगह खाली करा ली थीं। जिस पर बाबा बिरयानी संचालित है।

Post a Comment

0 Comments