Police ने सुरु किया एक्शन ... चुन चुन कर उठाये जाने लगे उपद्रवी
कानपुर में VVIP मूमेंट के मध्य हुये बवाल के बाद एक्शन में योगी सरकार
कानपुर में जुमे की नवाज के बाद इस्लामिक लीडर हयात जफर हाश्मी के द्वारा किये गए बंद के आवाह्न पर भड़के उपद्रव में जहा कई लोग घायल हो गए वही इस उपद्रव के मध्य अब कानपुर कमिश्नरेट पुलिस एक्शन में आ गई है VVIP मूमेंट के दिन हुए इस उपद्रव के बाद अब पुलिस ने चुन चुन कर उपद्रवियों को उठाना सुरु कर दिया है वही योगी सरकार के आदेश पर VVIP ड्यूटी छोड़कर DGP उत्तर प्रदेश को कानपुर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार योगी सरकार ने DGP को सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए हैं।
0 Comments