Breaking News

header ads

ACM साहब गुस्से में बोले छात्रों से ... बैठे रहिये रात भर....

ACM साहब गुस्से में बोले छात्रों से ... बैठे रहिये रात भर.... स्टूडेंट्स ने महाविद्यालय प्रशासन पर लगाया था अवैध वसूली का आरोप बीएड स्टूडेंटस की समस्या का समाधान करने के बजाये हुडकी देते नज़र आये ACM राजेश कुमार शुक्रवार को होने वाले बीएड द्वितीय सेमेस्टर के एग्जाम से पहले प्रवेश पत्र लेने पहुंचे छात्रों से बृहस्पति महिला महाविद्यालय प्रशासन ने एग्जाम फ़ीस के नाम पर 2 गुनी रकम वसूली सुरु कर दी । नियम के अनुसार एग्जाम फ़ीस 1500 रुपए है और कॉलेज प्रशासन छात्रों से 3000 रूपये जबरन ले रहा था जिस पर छात्रों ने कॉलेज के बाहर विरोध करना सुरु कर दिया। मामला बढ़ता देख जिला प्रशासन की तरफ से ACM राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और बच्चों की समस्या का समाधान करने के बजाये उन्हे उल्टा ही फटकारने लगे। जिसका Video अब वायरल हो रहा है आपको बताते चले कि बृहस्पति महिला महाविद्यालय की प्रबंधक कांग्रेस नेत्री उषा रत्नाकर शुक्ला हैं। इससे पहले भी कॉलेज प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं पर पॉलिटिकल कनेक्शन होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हुई।

Post a Comment

0 Comments