Breaking News

header ads

मुख्यमंत्री की तस्वीर हाथों में लेकर मुस्लिम पीड़िता मांग रही न्याय

जाजमऊ की शालीमार टेनरी ने हुआ था विवाद राजनैतिक चोला ओढ़े माफ़िया करना चाहते हैं टेनरी पर कब्जा माफ़िया और पॉलिटिकल कनेक्शन का कॉकटेल आ रहा सामने कानपुर में बीते बुधवार को जाजमऊ में हुए टेनरी विवाद में पीड़ित महिला ने एक वीडियो जारी करके मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। इस वीडियो में पीड़ित बेवा शहनाज जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर गोद में रखकर करुण स्वर में मुख्यमंत्री से दबंगों के चंगुल से मरहूम पति की पुश्तैनी प्रॉपर्टी बचाने की मिन्नत कर रही हैं। सूत्रोंं के अनुसार विवाद में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी कनेक्शन सामने आने से सनसनी फ़ैल गई है। पीड़िता के अनुसार उसको लगातार धमकियां मिल रही हैं, वो खौफजदा है, क्योंकि मुख्य आरोपी की मदद करने वाले कैंट विधायक के पुत्र कामरान रूमी और मुख्तार गैंग का गुर्गा शाहनवाज अंसारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 13 जुलाई की रात में शालीमार टेनरी में विवाद के बीच पीड़िता की गाड़ी को तोड़ते हुए माफिया मुख्तार अंसारी का गुर्गा शाहनवाज अंसारी कैमरे में कैद हुआ है। वो वीडियो में नीले रंग की चेकदार शर्ट में पथराव करके लाठी डंडा चलाता साफ दिख रहा है। सूत्रों की मानें तो मुख्तार अंसारी को जब पंजाब से लाया गया था, तो ये अपनी कार से मुख्तार के काफिले के पीछे लगा था। इसने मुख्तार के समर्थन में अपने फेसबुक पर पोस्ट भी डाली थी। अब ये कैंट से सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी के बेटे कामरान रूमी के साथ रहता है। बता दें कि पब्लिक पहले से पीड़िता के पक्ष में और उनकी प्रॉपर्टी पर कब्जे के कोशिशों में लगे दबंगों के विरोध में है। वीडियो मुस्लिम क्षेत्रों में वायरल हो रहा है। सभी को मामले में शासन प्रशासन द्वारा पीड़िता की मदद की उम्मीद है। आरोप है कि षड्यंत्र के चलते पीड़िता की गुहार पर पहुंचे पूर्व भाजपा जिला मंत्री नारायण भदौरिया भी गिरफ्तार हो गये थे। हालांकि उनको तुरंत बेल मिल गई थी। बता दें कि मामले का मुख्य आरोपी चमनगंज निवासी मो. आमिर है, जो पीड़िता का ही भतीजा है। उसके द्वारा चाचा की मौत के बाद चाची शहनाज पर ज़ुल्म करके उनकी पुश्तैनी जमीन हथियाने के प्रयास, इस प्रयास में जान माल की धमकी देने, दर्जनों गुर्गों संग मारपीट करने और तोड़फोड़ करके जानलेवा हमला करने का आरोप है। उधर भाजपा के कुछ कार्यकर्ता इस अराजकता के विरोध में पीड़ित बेवा के साथ खड़े हैं।

Post a Comment

0 Comments