Breaking News

header ads

नाले का चैंबर खोल बिना प्रोटेक्शन समाजसेवी उतरा नाला सफाई करने

नाले का चैंबर खोल बिना प्रोटेक्शन समाजसेवी उतरा नाला सफाई करने जलकल अफसरों से आजिज़ समाजसेवी ने खुद की नाला सफाई कानपुर नगर निगम को कृष्ण कुमार सिंह चकित ने दिखाया आईना यह तस्वीरें कानपुर के बर्रा 7 इलाके की है जहां रहने वाले समाजसेवी कृष्ण कुमार सिंह चकित ने सीवर भराव की समस्या को लेकर जलकल विभाग में कई बार शिकायत की थी मगर जलकल विभाग के द्वारा क्षेत्र के सीवर की सफाई नहीं कराई गई। जिससे अजिज होकर समाजसेवी युवक ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर खुद ही हाथों में पड़वा लेकर नाले के ढक्कन खोले और नालों की साफ सफाई करना शुरू कर दी। इस दौरान युवक को नाला साफ करता देख आसपास के लोग भी जमा हो गए और जलकल विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही प्रदर्शन कर रहे चकित का कहना है कि जलकल विभाग आम जनता की समस्याओं को लेकर पूरी तरीके से लापरवाह है जिसको देखते हुए उन्होंने नाले साफ किए है अब देखने वाली बात यह होगी की नाला साफ करते हुए जब समाजसेवी युवक का वीडियो वायरल हो चुका है तो जलकल विभाग के अधिकारियों को अपनी जिम्मेवारी याद आती है या फिर नही ।

Post a Comment

0 Comments