Breaking News

header ads

महिला दरोगा की दबंगई CCTV में हुई कैद

महिला दरोगा की दबंगई CCTV में हुई कैद मोबाइल शॉप कीपर से छीना मोबाइल वर्दी के गुरुर में मैडम बोली सरदारजी से चल थाने कानपुर में एक महिला दरोगा का CCTV फुटेज आमने आया है जिसमे वह एक मोबाइल शॉप में अपने वर्दीधारी सिपाहियों के साथ जाकर दबंगई करते हुए दिखाई दे रही हैं। जानकारी के अनुसार महिला दरोगा निशा यादव कानपुर के नजीराबाद थाने में तैनात हैं उनका मोबाइल को लेकर दुकानदार से कुछ विवाद हुआ जिस पर वह अपने पुलिस कर्मी साथियों के साथ आकर दबंगई करते नज़र आई। इस दौरान वह यह तक बोल पड़ी कि चल थाने। जबकि यह सब दुकान में लगे आर्डियो वीडियो CCTV फुटेज में कैद हो गई।