भीषण गंदगी और दूषित जल सेवन से फैल रहा डायरिया*
*कानपुर के बर्रा गुजैनी में तेज़ी से पैर पसार रहा डायरिया*
*समय से उपचार न मिलने से मासूमों की जा रही जान*
कानपुर की गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत आने वाले गुजैनी क्षेत्र में डायरिया ने पैर पसारने सुरू कर दिए हैं पिछले कुछ ही घंटो में गुजैनी क्षेत्र में डायरिया ने एक मासूम बच्चे समेत एक महिला और बुजुर्ग की जान ले ली है वर्तमान समय में लगभग 4 दर्जन से ज्यादा बच्चे डायरिया की वजह से बीमार हैं जिसमें की 40 मासूमों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में जारी है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ से लेकर डॉक्टर कर्मचारियो के लिए या एक साधारण घटना मात्र है जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है के 1 बच्चे सहित दो बुजुर्गों की डायरिया से मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की कुंभकरण नींद टूटती नजर नहीं आ रही है हिंदी खबर की टीम जब गुजैनी के जे ब्लॉक पहुंची तो वहां मेडिकल कैंप तो लगा था और दवाएं भी थी नहीं थे तो सिर्फ मरीजों का इलाज व चेकअप करने के लिए डॉक्टर जब वहां पर मौजूद स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों से बात की तो कर्मचारी बगले झांकते नजर आए स्थानीय पार्षद ने भी सारा ठीकरा स्वास्थ विभाग और डॉक्टरों पर फोड़ दिया जो कि साफ नजर भी आ रहा था जहां एक तरफ जे ब्लॉक में तेजी से फैले डायरिया के कारण आम जनता सदमे में है तो वही कानपुर सीएमओ और उनके अधीनस्थ काम करने वाले डॉक्टर लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहा है।
0 Comments