Breaking News

header ads

कानपुर के कूड़ा घर बन रहे कब्रिस्तान

रिहायशी इलाकों में बने कूड़ा घरों में फेंके जा रहे मरे सुअर नगर आयुक्त से लेकर DM तक से की गई शिकायत ... नहीं हुई कार्रवाई कूड़ा घर में मरे सुअर फेंके जाने का वीडियो आया सामने।। कानपुर के बाबूपुरवा क्षेत्र में बने कूड़ा घरों में मरे हुए सुअर फेंके जा रहे हैं जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा कानपुर नगर आयुक्त सहित जिला अधिकारी से की गई परंतु सुनने को तैयार नहीं है वही दूसरी तरफ स्थानीय लोगों में बीमारियों को लेकर दहशत है पर लापरवाह अफसर कानों में तेल डाले बैठे हुए हैं कूड़ा घर में सुअर फेंकने का वीडियो सामने आने के बाद शायद अब प्रशासनिक अमला चेत जाए।

Post a Comment

0 Comments