Breaking News

header ads

चस्पा हुए पोस्टर.... डायरिया के दंश से बचाओ योगीजी

चस्पा हुए पोस्टर.... डायरिया के दंश से बचाओ योगीजी *नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के लचर रवैया से ऊब चुके स्थानीय लोगो ने चस्पा किए पोस्टर* *क्षेत्र में सीवर युक्त जलभराव और डायरिया के प्रकोप से दहशत में हैं क्षेत्रीय लोग* *कानपुर में कई जगह फ़ैल चुके डायरिया से भयभीत हैं स्थानीय निवासी* *जूही बारादेवी स्थित बाथम का हाता में बना सीवर वाला तालाब* कानपुर के जूही बारादेवी क्षेत्र में पिछले काफ़ी दिनो से सीवर लाइन जाम है जिसकी वजह से सीवर ओवर फ्लो होकर क्षेत्र में बह रहा है सिर्फ़ इतना ही नहीं सीवर का दूषित बदबूदार पानी पूरे क्षेत्र में भरा पड़ा है। क्षेत्रीय लोगों के द्वारा कई बार कानपुर नगर निगम सहित स्वास्थ्य विभाग में शिकायत कर फैलने वाली जान लेवा बीमारियों का अंदेशा जताया परंतु नतीजा वही ढाक के तीन पात रहा। ऐसे में सरकारी सिस्टम से आजिज़ और डायरिया से भयभीत लोगों ने *"योगीजी डायरिया से बचाओ"* के पोस्टर चस्पा कर गुहार लगाई है। आपको बताते चले कि किदवई नगर विधानसभा अंतर्गत आने वाला वार्ड14 जूही बाथम का हाता पिछले लगभग 2 महीने से सीवर के दूषित पानी से पटा पड़ा है पूरे हाते में बदबूदार पानी का भराव है। लोग बीमारियों से आशंकित होकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं परंतु उनकी सुनने वाला कोई नही है शहर के कई हिस्सों में डायरिया ने पैर फैला रखा है जिससे अब तक अलग अलग क्षेत्रों में 4 से अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है ऐसे में भयभीत लोगों ने अब पोस्टर चस्पा कर योगी सरकार से ही सीधे गुहार लगाई है।

Post a Comment

0 Comments