युवराज सिंह पर सवार हुई कनपुरिया लोफड़ी
युवराज सिंह की लोफडी वाली पार्टी का हिस्सा बने सचिन तेंदुलकर
अम्मा देख तेरा मुंडा बिगड़ा जाए गाने में जमकर थिरके युवराज
रोड सेफ्टी सीरीज में शामिल होने आए हैं युवराज सिंह
इंडिया लीजेंड्स के दिग्गज खिलाड़ी कानपुर के लैंडमार्क होटल में हैं 14 सितंबर को इंडियन लीजेंड्स का वेस्टइंडीज लीजेंड्स से मैच होना है। ऐसे में खिलाड़ी पूरी तरह से रिलैक्स हैं कोई जिम में वर्कआउट कर रहा है तो कोई स्वीमिंग में। इसी बीच युवराज सिंह का होटल में कनपुरिया अंदाज़ में मस्ती करते हुए वीडियो सामने आया है। यहां सचिन तेंदुलकर अपने मोबाइल से वीडियो बनाते दिख रहे हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है युवराज सिंह "अम्मा देख तेरा मुंडा बिगड़ा जाए" गाने पर डांस कर रहे हैं। यम्मा-यम्मा ये खूबसूरत समां ..... बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां शुभानअल्ला जैसे गाने पर भी खूब थिरक रहे हैं। उनके साथ बाकी खिलाड़ी भी डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं डांस के लिए युवराज सबसे पहले सभी साथियों को इनवाइट करते हुए कहते हैं मैदान में आइए फिर वह डांस शुरू कर देते हैं।
आपको बताते चले कि शहर में चल रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में दुनिया की आठ टीम के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
0 Comments