BJP विधायक सुरेंद्र मैथानी ने विभागीय मंत्री से खुलवा दी उनके ही महकमें की पोल
विधायक बोले घटिया निर्माण के लिए ठेकेदार जिम्मेदार
अरे साहब .... PWD विभाग के अफ़सर तो बड़े ही नादान थे सिर्फ़ ठेकेदार ज़िम्मेदार।
उत्तर प्रदेश के PWD मंत्री आज शहर में थे गोविंद नगर से विधायक सुरेंद्र मैथानी उन्हें अपनी विधानसभा की पनकी कल्यानपुर रोड़ का निरीक्षण कराने ले गए। इस दौरान विधायक ने सड़क से कुछ बजरी उठाकर मंत्री के हांथ में रख दी। फिर क्या था मंत्री साहब भड़क गए उन्हें अहसास हुआ कि उनके विभाग में दाल में नमक नहीं बल्कि कमीशनखोरी का तड़का लगाया जा रहा है फिर क्या था साहब में मीडिया के कैमरे पर ही बोल दिया कि गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण नहीं किया गया है इसके लिए ठेकेदार जिम्मेदार है। अब सवाल यह उठता है कि जब घटिया सड़क निर्माण कार्य हो रहा था तब क्या मंत्रीजी के महकमे के अफ़सर कमीशन से निर्मित मिठाई खा रहे थे ? शायद इसका जवाब मंत्रीजी के भी पास न हो । लेकिन एक बात तो है कि विधायक जी ने बिना कुछ बोले ही सब कुछ मंत्रीजी के मुख से बुलवा दिया।
0 Comments