Breaking News

header ads

कानपुर में पुलिस की मनमानी ज़ारी

कानपुर में पुलिस की मनमानी ज़ारी DJ बजाने पर युवक सहित उसके नाबालिग पुत्र को उठाया युवक की पिटाई करने का गंभीर आरोप थाने में पड़ा युवक को हार्ट अटैक गंभीर हालत में कराया गया कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में एडमिट। कानपुर साउथ जोन अंतर्गत आने वाली जूही थाना पुलिस सवालों के घेरे में है दशहरा के दिन कानपुर के आनंदपुरी स्थित अपार्टमेंट में डांडिया का प्रोग्राम पार्षद मनोज राठौर द्वारा आयोजित किया गया था जिसमे कई परिचित लोगों को परिवार सहित बुलाया गया था डांडिया की धुन में लोग डूबे हुए थे और रात्रि के 10 बज चुके थे। 10 बजे के बाद भी DJ बजने की शिकायत पुलिस डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और फिर डायल 112 की सिपाही दीप शिखा और बीजेपी पार्षद मनोज राठौर के मध्य महासुनी हो गई जिसकी वजह से दीप शिखा ने जूही पुलिस को फोनकर मौके पर बुला दिया। इस दौरान BJP पार्षद मनोज राठौर तो भाग गए परंतु व्यापारी संजीव गुप्ता और उनके 17 वर्षीय नाबालिग बेटे को जूही पुलिस थाने ले आई और फिर थाने में संजीव गुप्ता सहित उनके नाबालिग पुत्र के साथ मारपीट की गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि नाबालिग पुत्र को पिटता देख संजीव को थाने में ही हार्ट अटैक पड़ गया और फिर पुलिस उन्हे घर ले जाने का दबाव बनाने लगी। परिवारवालो के अनुरोध पर पुलिस द्वारा संजीव गुप्ता को कार्डियोलॉजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है और ठीक होने पर उनके ही विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया जबकि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस से बहस BJP पार्षद मनोज राठौर ने की थी लेकिन सत्ता के रसूक के चलते पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस ने अपनी सफाई में कुछ वीडियो वायरल किए हैं जिसमें देखा जा सकता है कि BJP पार्षद मनोज राठौर और सिपाही दीप शिखा के बीच नोक झोंक हो रही है और दोनों ही पक्ष एक दूसरे का वीडियो बना रहे हैं और इसी दौरान सिपाही दीप शिखा फोनकर कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि उन्हें गालियां दी जा रही हैं लोग बदसलूकी कर रहे हैं इसी के साथ वह फोर्स को मौके पर बुलाती है। सवाल सिर्फ़ इतना है कि क्या मामला इतना ज्यादा गंभीर था कि वास्तविक आरोपी BJP पार्षद मनोज राठौर को छोड़कर संजीव गुप्ता और उनके नाबालिग पुत्र को हिरासत में लेकर थाने आना पड़ा या फिर पुलिस का ईगो हर्ट हो गया ?

Post a Comment

0 Comments