डफरिन अस्पताल की गुल हुई बिजली
मरीज बिना लाइट के हुए परेशान
खुली स्वास्थ्य महकमे की पोल
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के लाख बड़े बड़े दावे किए जा रहे हो लेकिन हकीकत आज भी जस की तस बनी हुई हैं। कानपुर के जिला महिला चिकित्सालय डफरिन में आधी रात लाइट गायब हो जाती है और बिना लाइट के मरीज़ तड़प उठते हैं लेकिन शायद इस प्रकरण को कोई पूछने वाला भी नहीं है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के पास स्वास्थ्य विभाग की भी कमान है ब्रजेश पाठक लगातार अस्पतालों के दौरे कर रहे हैं लेकिन महकमा है कि कब सुधरेगा यह तो जिम्मेदार ही बता सकते हैं।
0 Comments