Breaking News

header ads

कानपुर की खूनी सड़क पर फिर हुआ हादसा

कानपुर की खूनी सड़क पर फिर हुआ हादसा

हर बार की तरह इस बार भी डंफर ट्रक ने बनाया शिकार

डंफर ट्रक ने ऑटो को कुचला, 2 लोग फसे

JCB से हुआ रेस्क्यू
नौबस्ता चौराहे से हमीरपुर हाइवे रोड को कहा जाता है खूनी सड़क

आए दिन ओवरलोड डंफर राहगीरों को बनाते हैं अपना शिकार

RTO ओवरलोडिंग रोकने के बजाए सिर्फ़ करता है राजस्व वसूली

कानपुर के नौबस्ता से हमीरपुर रोड नेशनल हाइवे पर मछारिया चौराहे के समीप मौरंग से लदे ओवर लोड ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। जिसकी वजह से ऑटो चालक सहित एक अन्य सवारी डंफर के नीचे दब कर फस गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने JCB मशीन से रेस्क्यू कराकर दोनों युवकों को निकलते हुए अस्पताल में एडमिट करा दिया है। आपको बताते चले कि नौबस्ता - हमीरपुर नेशनल हाइवे को खूनी सड़क की संज्ञा दी गई है इस सड़क पर रोजाना हजारों की तादात में मौरंग से लदे ओवर लोड डंफर ट्रक का आवागमन होता है यह ट्रक रोजाना किसी न किसी राहगीर की बलि लेते हैं जबकि जिम्मेदार RTO विभाग ओवर लोडिंग को रोकने के बजाए करता है तो सिर्फ़ राजस्व वसूली ।

Post a Comment

0 Comments