Breaking News

header ads

कानपुर के गांव में हर तरफ़ मातम

पूरे गांव मची चींखपुकार

हर घर में हो रही करुण पुकार 

मां गई बहन गई बेटा गया बेटी गई जो अब कभी न लौटकर आयेंगे  कानपुर महानगर अंतर्गत आने वाला कोरथा गांव आज गमगीन है गांव के दरवाजे पर सिर्फ़ और सिर्फ़ सिसकियां ही सुनाई दे रही हैं जो भी कोरथा की तरफ रुख कर रहा है वह रोते हुए ही आ रहा है इस गांव के कई बच्चें और महिलाओं को एक हादसे ने मौत की नींद सुला दिया। गांव के 26 लोग काल के गाल समा चुके हैं। कानपुर के कोरथा गांव के रहने वाले लोग उन्नाव जनपद के चंद्रिका देवी मंदिर में बच्चे का मुंडन संस्कार कराने गए थे और वहीं से दर्शनकर वापस अपने गांव कोरथा लौट रहे थे तभी साढ़ कस्बा पुलिस चौकी से महज़ 100 मीटर की दूरी पर सवारियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बनी खंती में जा गिरी जिसमें पानी बरसात का पानी भरा था इस हादसे के बाद लोग मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन प्रशासनिक मदद सही समय पर नहीं पहुंच सकी जिसकी वजह से 26 लोगों ने दम तोड दिया जिनमें बच्चे और महिलाओं की संख्या अत्याधिक थी आज इन्हीं मृतकों के शव जब पोस्टमार्टम होने के बाद गांव पहुंचे तो ऐसा लगा कि हर घर का कोई न कोई सदस्य मानो स्वर्गलोकवासी हो गया हो। हर तरफ़ सुनाई दे रही थी तो सिर्फ़ और सिर्फ़ करुण पुकार। प्रशासनिक अमला भी मातम भरे गांव में मौजूद था लेकिन कर कुछ नहीं सकता था फिलहाल अब इन सभी मृतकों के शव कानपुर के ड्योढी घाट पर पहुंच चुके हैं और सभी को अंतिम मुखाग्नि दी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments