युवती पर हुआ हमला,CCTV में कैद हुई घटना
आवारा कुत्ते को पीटने का विरोध करना युवती को पड़ा भारी
दबंगो ने युवती को जमकर पीटा
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में दबंग द्वारा एक बेजुबान को डंडे से जानवर को मारने का विरोध करना एक महिला समाजसेवी को भारी पड़ गया। जहां दबंगों ने समाज सेवी महिला और उसके सहयोगियों पर जमकर लाठी-डंडों और ईट पत्थर से हमला कर दिया और तो और दबंगों ने संस्था की महिला सदस्य को भी चप्पल दिखाते हुए मारने की धमकी दे डाली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।मगर पुलिस ने दबंगों की जगह समाजसेवी पर ही उलटा कार्यवाई करते हुए थाने ले आई है।
आपको बताते चलें कि पूरा मामला बाबू पुरवा थाना क्षेत्र इलाके का है जहां उम्मीद एक किरण संस्था की सदस्य सोनाली क्षेत्र के बेजुबान जानवरो को खाना पानी और इलाज करने का काम करती है।देर रात वो अपने घर के पास एक पार्क में मौजूद थी। इसी दौरान एक दबंग युवक ने पार्क में मौजूद एक बेजुबान को डंडे से पीटना शुरू कर दिया।जिसका किरण ने जब विरोध किया तो दबंग उलटा उसे ही डंडा दिखा कर धमकाने लगा।जिसपर किरण ने अपनी संस्था के लोगों को इसकी जानकारी दी।जेके कुछ देर बाद उम्मीद एक किरण संस्था के सदस्य मौके पर पहुंचे और दबंग युवक से बातचीत करने पहुंचे तो दबंग ने अपने साथियों के साथ मिल कर अचानक से लाठी डंडों से अचानक संस्था के लोगों पर हमला कर दिया।साथ ही किरण नाम की समाजसेवी युवती को खुलेआम चप्पल दिखा कर पीटने की धमकी भी दे डाली जिसका वीडियो भी सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वही इसी दौरान पुलिस भी हंगामे की सूचना पर पहुंची जहां पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाई करने की जगह उलटा समाजसेवी संगठन के ही सदस्यों को थाने ले आई है।इस पूरे विवाद में दबंगों ने संस्था के युवकों के साथ साथ महिलाओं को भी जमकर पीटा है जिसकी घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।मगर पुलिस की कार्यप्रणाली पर इस मामले में देख कर सवालिया निशान तो जरूर खड़े हो रहे है।
आपको बताते चले की उम्मीद एक किरण संस्था शहर भर में बेजुबान जानवरो को भोजन और उनके इलाज पर काम करती है।हाल ही शहर में एक गाय के मुंह में पटाखे के धमाके से जख्मी हो जाने के बाद संस्था के ही लोगो ने उसके उपचार के लिए पहल की थी।अब देखने वाली बात ये है की पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर क्या दबंगों पर कार्रवाई करती है या दबंगों पर पुलिस की मेहरबानी बनी रहेगी,,,,??
0 Comments