Breaking News

header ads

आबकारी अधिकारी की मिली भगत से Cheers Bar की मनमानी ज़ारी

  • रात्रि 10 बजे के बाद बढ़ जाते हैं Cheers Bar में दाम

  • MRP से 840 रुपए बढ़ा कर बेची जा रही ब्लैक डॉग शराब की बोतल

  • बियर केन में बढ़ जाते हैं रात्रि 10 बजे के बाद 40 रुपए

  • बार कोड को हटाकर चियर्स बार से बाहर बेची जाती है शराब

  • आबकारी मिनिस्टर नितिन अग्रवाल ने लिया मामले का संज्ञान उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग और शराब माफियाओं का गठजोड़ लंबे समय से हावी रहा है जितना टैक्स शराब से प्रदेश सरकार को मिलता है उससे कहीं ज्यादा ओवर रेटिंग से शराब माफिया कमाते हैं। अब हम आपको निराला नगर स्थित चियर्स बार का हाल कैमरे की नज़र से दिखाते हैं। आपको जानकारी होगी कि शहर भर के शराब ठेके और मॉडल शाप रात्रि 10 बजे बंद हो जाते हैं लेकिन बार लाइसेंस धारियों को एक घंटे एक्स्ट्रा अर्थार्त 11 बजे तक शराब बैठकर पिलाने का लाइसेंस आबकारी द्वारा दिया गया है यह बार संचालक अपने यहा बैठाकर शराब पिला सकते हैं लेकिन बंद बोतल अथवा केन बार से बाहर ले जाने के लिए नहीं बेची जाएगी। लेकिन कानपुर आबकारी विभाग की कृपा से Cheers_Bar संचालकों के लिए यह सारे नियम सिर्फ़ किताबी हैं। विभाग को आइना दिखाने के लिए यह वीडियो पर्याप्त है जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि बार से बाहर ले जाने के शराब और बियर बेची जा रही है वह अभी अत्याधिक महंगे दामों पर। ब्लैक डॉग विस्की की जो बोतल 1460 रुपए की है उसे 2300 रुपए की दी गई। इस हिसाब से 2 बोतल ब्लैक डॉग विस्की की कीमत हुई 4600 रुपए। इसी तरह 120 रुपए MRP वाली टुबर्ग बियर की केन 40 रुपए बढ़ा कर बेची जा रही है कोई पकड़ न हो सके इसलिए केन के ऊपर लगे बार कोड को निकाल कर केन ग्राहक को बेची जाती है। आज कानपुर पहुंचे आबकारी मिनिस्टर नितिन अग्रवाल के सामने जब चियर्स बार का वीडियो साक्ष्य के तौर पर रखते हुए सवाल किया गया तो उन्होंने मामले का संज्ञान लिया और आश्वस्त किया कि ओवर रेटिंग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा जो भी बार संचालक कर रहे हैं उन्हें बिल्कुल भी छोड़ा नहीं जाएगा।

Post a Comment

0 Comments