व्यापारी हत्याकांड के भागोडे IPS की कलंक गाथा
डेढ़ साल से भगोड़े IPS को अरेस्ट करने में नाकाम रही उत्तर प्रदेश पुलिस
इनामी भगोड़े IPS ने लखनऊ कोर्ट में किया सरेंडर
भेजा गया जेल बड़ा सवाल आख़िर क्यों अरेस्ट नहीं कर सकी उत्तर प्रदेश पुलिस ?
उत्तर प्रदेश के मशहूर खनिज शहर महोबा के जाने माने क्रेशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी का हत्या से पूर्व शोशल मीडिया में जारी किया गया बयान सुनिए।
इंद्रकांत त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में ग्रेनाइट क्रेशर कारोबारी तो थे ही साथ ही विस्फोटक मैगजीन का कारोबार भी वह देखते थे कुल मिलाकर महोबा जनपद के कबरई क्षेत्र के वह एक प्रतिष्ठित कारोबारी थे इंद्रकांत त्रिपाठी ने दिनांक 7 सितंबर 2020 को शोशल मीडिया पर खुद का वीडियो बनाकर सनसनी फैलाते हुए महोबा जनपद के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार सहित सूर्या केमिकल के मालिक सुरेश सोनी से अपनी जान का खतरा बताया था।
इंद्रकांत त्रिपाठी के द्वारा वीडियो वायरल करने और ख़ुद पर लगे आरोपों पर सफाई देने के लिए महोबा पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार मीडिया के सामने आए और प्रतिष्ठित कारोबारी को जुए का अड्डा चलाने वाला अपराधी तक बता डाला।
8 सितंबर 2020 को इंद्रकांत त्रिपाठी गोली से घायल अवस्था में अपनी कार के अंदर पाए गए। जिसके बाद से IPS मणिलाल पाटीदार अचानक फरार हो गए जिसे उत्तर प्रदेश की होनहार पुलिस पिछले डेढ़ सालों से खोज तो न सकी लेकिन उसपर इनाम की राशि जरूर बढ़ाती गई वर्तमान समय में मणिलाल पाटीदार पर एक लाख का इनाम था और यह इनामी आरोपी बड़े ही आराम से आज लखनऊ कोर्ट पहुंचा और कर दिया सरेंडर। एडीजे कोर्ट लोकेश वरुण की कोर्ट ने 14 दिन के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजने का आदेश देते हुए केश की सुनवाई के लिए अगली तारीख 28 अक्टूबर सुनिश्चित कर दी है।
0 Comments