Breaking News

header ads

जब पत्नी फांसी लगाने का कर रही थी प्रयास तब पति बना रहा था Video

जब पत्नी फांसी लगाने का कर रही थी प्रयास तब पति बना रहा था Video पहले भी कई बार कर चुकी थी पत्नी फांसी लगाने का प्रयास आखिरकार पत्नी ने लगा ही ली फांसी ... हुई मौत अपने बचाव के लिए पति ने बनाया था वीडियो कानपुर के किदवई नगर के रहने वाले राज किशोर गुप्ता ने अपनी बेटी शोबिता गुप्ता की शादी 4 साल पहले गुलमोहर इलाके में रहने वाले संजीव गुप्ता के साथ की थी मंगलवार की दोपहर शोभिता ने अपने घर में फांसी लगा ली संजीव ने इसकी सूचना पत्नी के घरवालों को दी शोभिता के पिता राजकिशोर अपने घर वालों के साथ जब घबराए हुए बेटी के ससुराल पहुंचे तो उनका आरोप है बेटी की बॉडी बिस्तर पर पड़ी थी उसका पति संजीव उसके चेस्ट में हमिंग कर रहा था उन्होंने जब पूछा उससे की फांसी कैसे लगाई क्यों लगाई उसने अपने मोबाइल का वीडियो दिखाते हुए कह दिया यह पहले भी फांसी लगाने की कोशिश कर रही थी तब मैंने उसको बचा लिया था इसका वीडियो भी उसने पत्नी के पिता को दिया वीडियो देख कर सब घर वाले हैरत में रह गए कि जब वह बेटी फांसी लगा रही थी तब उसका दामाद संजीव उसको बचाने की जगह वीडियो बना रहा था और उसे बोल रहा था तुम ऐसा ही करोगी तुम्हारी सोच ऐसी ही है इसके बाद इन लोगों ने हनुमन्त बिहार पुलिस को सूचना दी पुलिस ने बॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मामले की जांच शुरू कर दी है। राजकिशोर (शोभिता का पिता) ने बताया कि जब हम घर पहुंचे तो बेटी की बॉडी बिस्तर पर पड़ी हुई थी पति उसका पंपिंग कर रहे थे वह खुद उसको अस्पताल नहीं ले गए हम लोग तुरंत उठा कर उसको अस्पताल ले गए जहां उसको को मृत घोषित कर दिया गया उसी दौरान पति ने एक वीडियो देते हुए हम को कहा कि वह पहले भी फांसी लगाने की कोशिश कर चुकी।।

Post a Comment

0 Comments