कानपुर:-
*कानपुर BJP में बढ़ी रार*
*कानपुर से सांसद और उ०प्र० विधानसभा अध्यक्ष के बीच बढ़ी दरार*
*कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के बीच बढ़ी रार*
*सतीश महाना की समीक्षा बैठक पर सांसद पचौरी का बड़ा तंज*
*बैठकों से विकास नहीं होता*
*कल ही सतीश महाना ने बुलाई थी समीक्षा बैठक*
*कानपुर से सांसद पचौरी और भोले ने बैठक को करार दिया था असंवैधानिक*
शहर के विकास के लिये विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा बुलाई गई बैठक को लेकर सांसदों ने अपना विरोध दर्ज कराया था। सांसदों के विरोध करने के बाद भी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बैठक कर शहर के सर्वांगीण विकास को लेकर अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। और उन्हें दिशा निर्देश दिए थे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस बैठक के दौरान कहा था कि वह शहर के जनप्रतिनिधि हैं और शहर के विकास के लिए पहले भी बैठके बुलाते रहे हैं और आगे भी बैठते बुलाते रहेंगे। बैठक के पश्चात सांसद सत्यदेव पचौरी ने साफ शब्दों में कहा है कि बैठको से विकास नहीं होता है बल्कि सरकार की योजनाओं से विकास होता है।इस तरह की बैठकों का कोई औचित्य नहीं होता है।
आपको बता दें कि महाना की समीक्षा बैठक बुलाने पर सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले ने पत्र जारी कर समीक्षा बैठक को असंवैधानिक करार दिया था जिसके बाद से ही महाना और सांसदों के मध्य बढ़ती रार साफ़ देखी जा सकती है।
बाइट:- सत्य देव पचौरी (कानपुर सांसद)
0 Comments