*बिधनू में युवक की गला काटकर हत्या*
*सड़क से सौ मीटर दूर खेत में मिला युवक का रक्त रंजित शव,*
*पुलिस शिनाख्त कराने का कर रही प्रयास*
बिधनू थाना क्षेत्र के कुम्हऊपुर गांव के पास एक युवक की गला काटकर हत्या कर शव सड़क से सौ मीटर की दूरी पर फेंककर हत्यारे भाग निकले है। सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव रक्त रंजित हालत में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो जेब से बांदा के एक मेडिकल स्टोर का पर्चा हाथ लगा है। पुलिस युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
खेत में मिला रक्त रंजित शव, पुलिस शिनाख्त कराने का कर रही प्रयास
बिधनू थाना अंतर्गत कुम्हऊपुर गांव के पास पिपरगांव को जाने वाली सड़क से सौ मीटर की दूरी पर एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर हत्यारे शव खेत में फेंककर भाग निकले है। युवक की उम्र लगभग 40वर्ष बताई जा रही है। युवक ने शरीर में सफेद शर्ट और काले रंग की पैंट व धारीदार स्वेटर पहन रख्खा है। एक जोड़ी चप्पल पड़ी मिली है अनुमान है कि युवक की ही चप्पल होंगी, वही सड़क से लेकर खेत पर घसीटने के निशान बने हुए है, जिससे यह साफ है कि युवक की हत्या की गई है, सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने युवक के शव को पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस घटना की जांच में जुटी है पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया है। ताकि मामला साफ हो सके।पुलिस युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास भी कर रही है। पुलिस को जांच के दौरान युवक की जेब से बांदा के मुंशियाना गली स्थित एक मेडिकल स्टोर का पर्चा मिला है। जिसमे मरीज का नाम दिलीप लिखा हुआ है। हालाकि पर्चा में मरीज का पता नही लिखा हुआ है। पुलिस ने पर्चे में लिखे मेडिकल स्टोर के नंबर पर फोनकर जानकारी ली है पर उन्हें दिलीप नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले में बिधनू थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, घटना की जांच की जा रही है युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है।
0 Comments