Breaking News

header ads

सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी की कांड गाथा

सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी की कांड गाथा विवादों से रहा है पुराना नाता सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ गैर जमानती वारंट की तैयारी शुरू हो गई है. पुलिस लगातार इरफान और रिजवान सोलंकी की खोज में दबिश दे रही है. आपको बता दे कानपुर के जाजमऊ में महिला का प्लाट कब्जाने,आगजनी और धमकी का मुकदमा दर्ज होने के बाद विवादों में आए समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस ने सपा विधायक और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ दर्ज मुकदमों के अलावा पुराने विवादों से जुड़ी पुरानी फाइलें भी खंगालनी शुरू कर दी है. आने वाले दिन में यह मामला और भी गंभीर हो सकता है वहीं प्रशासन भी सख्त रुख अपना रहा है । गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद से सपा विधायक इरफान सोलंकी अपने भाई रिजवान सोलंकी के साथ भूमिगत हैं. पहले उनके लखनऊ में होने का दावा किया जा रहा था. बाद में उनकी लोकेशन उन्नाव में ट्रेस आउट हुई थी अब कयास लगाया जा रहा है कि विधायक इरफान सोलंकी राजस्थान में है हालांकि इन सबके बीच चार दिन बाद भी विधायक का पता नहीं चल सका है दूसरे राज्य में उनकी लोकेशन के बाद अब कमिश्नरेट पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है इस बीच शासन स्तर से इस प्रकरण में सख्त रुख अपनाने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं. जून 2011 में सोलंकी सहित 20 अन्य लोगों के साथ महिला आईएएस अधिकारी रितु माहेश्वरी के कार्यालय में जबरन घुस गए। उनके साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत दर्ज होने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था और इस कारण कानपुर में उनके समर्थकों की पुलिस से झड़प हुई । बाद में उन्होंने माफी मांगी। इरफान का विवादो से पुराना नाता रहा है कभी वह अधिकारियों से बदसलूकी तो कभी जूनियर डाक्टरों से मारपीट के मामले में चर्चा में रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments