Breaking News

header ads

बीजेपी सांसद ने बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट पर साधा निशाना

Slug- बीजेपी सांसद ने बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट पर साधा निशाना, कहां महर्षि पतंजलि के नाम का बाबा रामदेव प्रयोग करना करे बंद, पतंजलि मंजन करने से मेरा दांत हो गया था खराब। एंकर- खबर गोंडा गोंडा से है। जहां आज कैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह वजीरगंज विकासखंड के काेंड़र झील के पास स्थित महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली पर पहुंचे जहां महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली पर माल्यार्पण कर उनको याद किया। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट पर निशाना साधते हुए पतंजलि घी के नकली वाले बयान के बाद एक बार फिर से आज कहा कि जिनके नाम से बाबा रामदेव ब्रांड बनाकर के अरबपति खरबपति हो गए उनके जन्म स्थान की यह दुर्दशा है आप देख सकते हैं। जिनके नाम का आप घी खा रहे हैं उनका स्थान यह है और उपेक्षा का शिकार है। और पतंजलि की घी इनको लग नहीं रही है। मैंने बाबा रामदेव का मंजन किया था मेरा दांत खराब होने लगा था डॉक्टर को दिखाया था डॉक्टर ने मना कर दिया उसके बाद हमने करना बंद कर दिया और हमने कहीं शिकायत नहीं की है।भगवान बाबा रामदेव को सद्बुद्धि दे और पतंजलि के नाम पर जो ब्रांडिंग कर रहे हैं उसको करना बंद करें। पतंजलि के नाम पर बाबा रामदेव घी बेच रहे हैं साबुन बेच रहे हैं मसाला भेज रहे हैं अंडरवियर बेच रहे हैं हाफ पेंट बेच रहे हैं आख़िर उनको पतंजलि के नाम का उपयोग करने का अधिकार किसने दिया। भाई लोगों से हाथ जोड़कर विनती करना चाहता हूं कि जिन महान पतंजलि के नाम पर इतना बड़ा कारोबार खड़ा है क्या इनकी दशा ऐसे रहनी चाहिए। महर्षि पतंजलि के कई प्रोडक्ट ओं का सैंपल बैंकॉक में थाईलैंड में विदेशों में फेल हो चुका है और केंद्र की प्रयोगशाला में भी फेल हो चुका है यह मैं नहीं कहता कि बाबा रामदेव का सब सामान नकली है। लेकिन जो प्रयोगशालाओं में सैंपल फेल हो रहे हैं मैं उसकी बात कर रहा हूं। महर्षि पतंजलि के नाम पर ब्रांडिंग बंद करें अगर नहीं करते हैं तो हम लोग कानूनी सलाह लेंगे और एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।लेकिन मुझे आपत्ति इस पर है महर्षि पतंजलि के नाम के प्रयोग पर आपत्ति है जब आदमी सो जाता है जैसे कहा गया है निंदक नियरे राखिए आंगन कुटी छवाय मैं खुद इस स्थान की चिंता तो करता था चर्चा करता था लेकिन उदासीन था बालकृष्ण जी के फोन से चेतनैया प्रदान कर दी और मैं बालकृष्ण जी को यही से प्रणाम करना चाहता हूं कि आपके एक फोन ने हमारे मन के अंदर जो हमारे शरीर के अंदर जो आत्मा है वह सो रही थी आपने जगा दिया आप के फोन से हम जागे हैं और इतने लोगों के साथ इसमें सब धर्म संप्रदाय के लोग हैं और सबके मन में आ गया कि यहां उन्हीं के कट के अनुरूप मंदिर बनना चाहिए और मंदिर बनाकर हम लोग दिखाएंगे। वीओ- बीजेपी सांसद ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल है कि महर्षि पतंजलि की जन्मभूमि है कि हमारे कहने से नहीं गूगल के अनुसार के अनु महाभाष्य के अनुसार और राजा भोज के हिसाब से या महर्षि पतंजलि की जन्मभूमि है और आज उनकी जन्मभूमि पर हम लोग इकट्ठा हुए हैं और सारी दुनिया के लोगों को जहां तक मेरी बात पहुंच रही हो हिंदुस्तान के लोगों को कि यह महर्षि पतंजलि की जन्मभूमि और यह उपेक्षा का शिकार है। हम किसी के ऊपर दोष नहीं दे रहे यह बाबा रामदेव जी की जिम्मेदारी नहीं थी हमारी जिम्मेदारी थी हम नहीं कर पाए हमारी जिम्मेदारी थी आज हम उस जिम्मेदारी को करने जा रहे हैं। हम करेंगे लेकिन जब हम उस जिम्मेदारी को गोंडा वाले उठाने को तैयार हैं तो बात यह निकल के आती है कि इनके नाम का सदुपयोग कौन कर रहा है और दुरुपयोग कौन कर रहा है मैंने अपने उस बयान में यही बताया है। कि किसी के मानने और ना मानने से नहीं होता बाबा रामदेव को सद्बुद्धि दे महर्षि पतंजलि के नाम का यह उपयोग करना बंद कर दें। घी, चाय, तेल,साबुन मसाला,अंडरवियर, हाफ पैंट वह बेच रहे हैं और लोग खरीद रहे हैं। लेकिन हम सारी दुनिया को अवगत करा रहे हैं कि जिस पतंजलि के नाम का अभी आप खा रहे हैं उस पतंजलि की जन्मभूमि दुर्दशा की शिकार है। इसकी उपेक्षा हो रही है इनका नाम लेकर लोग अरबपति खरबपति और पता नहीं कौन-कौन पति हो गए और हम यहां बैठे हैं मैं बोलूंगा तो बहुत दूर तक बात जाएगी। कि जिनके नाम का दिखाते हैं वह यह हैं इनकी दशा यह है वह जिनको लग नहीं रहा है यह उनका स्थान है। देखिए मैं पर बोल चुका हूं उनके हिसाब से उनका की घी असली है लेकिन प्रश्न यह उठता है। कि 30 किलो दूध में 1 किलो घी बनता है और ₹550 में घी का बिकता है हमारा मानना है कि कहीं ना कहीं यह 550 का उनका रेट है किसानों के साथ बहुत बड़ा अत्याचार है। क्योंकि गांव का किसान जबकि निकालता है तो 30 किलो दूध में 1 किलो घी निकलता है और 550 में उसका की बिकेगा तो मेहनत तो छोड़ दीजिए उसके पसीने का भी कुछ नहीं आने वाला और शायद इसीलिए लोगों ने गाय भैंस लोगों ने पालना बंद कर दिया है। और केवल रामदेव जी का सवाल नहीं है जैसे आज आप एक कुंटल असली दूध लेना चाहे तो नहीं मिलेगा और 15 कुंटल पनीर का आर्डर देंगे तो 5 मिनट में मिल जाएगा। नकली खाद पदार्थ जो हमारे देश में आ गए हैं उसके कारण किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। और जब उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है तो गाय-भैंसों का मोहभंग हो रहा है। वीओ- आज मैं जो लोग भी मुझे सुन रहे हैं देख रहे होंगे या देखेंगे उनसे हाथ जोड़कर के विनती करना चाहता हूं कि जिन महर्षि पतंजलि के नाम पर इतना बड़ा कारोबार खड़ा है क्या इनकी दशा ऐसी रहनी चाहिए अभी तो मैं जनता के बीच में जा रहा हूं अभी तो मैं लोगों को बता रहा हूं और उसके बाद जैसी इच्छा होगी भगवान की वैसा करेंगे। बाबा रामदेव का मंजन हमने एक बार किया था हमारा दांत खराब होने लगा था वास्तव में हमारा दांत खराब होने लगा था उन्होंने वह जरूरत से ज्यादा लॉन्ग का इस्तेमाल कर दिया था तो डॉक्टर ने मना कर दिया और हम हम नहीं लगाते हैं। लेकिन हमने कहीं शिकायत नहीं की लेकिन हमने बंद कर दिया। उनको पैसा दिया है तो वैज्ञानिक खरीद रहे है पैसा दिया है तो डॉक्टर खरीद रहे हैं पैसा दिया है तो हर चीज खरीद रहे हैं और कर रहे हैं लोग हम कैसे कह सकते हैं कि सब सामान नकली है लेकिन मुझे आपत्ति इस पर है महर्षि पतंजलि के नाम के प्रयोग पर आपत्ति है जब आदमी सो जाता है जैसे कहा गया है निंदक नियरे राखिए आंगन कुटी छवाय मैं खुद इस स्थान की चिंता तो करता था चर्चा करता था लेकिन उदासीन था बालकृष्ण जी के फोन से चेतनैया प्रदान कर दी और मैं बालकृष्ण जी को यही से प्रणाम करना चाहता हूं कि आपके एक फोन ने हमारे मन के अंदर जो हमारे शरीर के अंदर जो आत्मा है वह सो रही थी आपने जगा दिया आप के फोन से हम जागे हैं और इतने लोगों के साथ इसमें सब धर्म संप्रदाय के लोग हैं और सबके मन में आ गया कि यहां उन्हीं के कट के अनुरूप मंदिर बनना चाहिए और मंदिर बनाकर हम लोग दिखाएंगे।

Post a Comment

0 Comments