Breaking News

header ads

दो का पहाड़ा नहीं सुना पाया छात्र, अनुदेशक ने हाथ में चलाई ड्रिल मशीन, मौके पर पहुंचे बीएसए

कानपुर दो का पहाड़ा नहीं सुना पाया छात्र, अनुदेशक ने हाथ में चलाई ड्रिल मशीन, मौके पर पहुंचे बीएसए उच्च प्राथमिक विद्यालय मॉडल प्रेम नगर में आईबीटी संस्था के अनुदेशक ने इंसानियत का शर्मसार करने वाली करतूत की है। कक्षा पांच का छात्र जब दो का पहाड़ा नहीं सुना पाया, तो उसके हाथ में ड्रिल मशीन चला दी। कानपुर में दो का पहाड़ा न सुनाने पर उच्च प्राथमिक विद्यालय मॉडल प्रेमनगर से कक्षा पांच के छात्र विबान को एक निजी संस्था के अनुदेशक ने हाथ में ड्रिल मशीन चलाकर घायल कर दिया। मामला गुरुवार का है। छात्र के हाथ में चोट देखकर शुक्रवार को अभिभावकों ने स्कूल में आकर हंगामा किया। छात्र विवान ने बताया कि अनुज सर ने दो का पहाड़ा सुनाने को कहा जब हम नहीं पाए तो वह हाथ में ड्रिल मशीन लिए हुए थे और उन्होंने चला दी। तभी पास में खड़े छात्र कृष्णा ने ड्रिल मशीन का प्लग हटा दिया। ड्रिल मशीन चलने छात्र के बाएं हाथ में चोट के निशान हैं। छात्र के हाथ में चोट लगने के बाद छात्र को मामूली उपचार देकर स्कूल से रवाना कर दिया गया। शिक्षिका अलका त्रिपाठी ने किसी भी उच्च अधिकारी को मामले की सूचना नहीं दी और बिना टिटनेस लगवाए छात्र को भेज दिया। शुक्रवार को हंगामा होने पर उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलते ही बीएसए सुरजीत कुमार ने कहा कि अनुदेशक को स्कूल से हटाया जा रहा है साथ ही अन्य कार्रवाई भी की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments