*टूटी सड़कों ने चिल्लाया नेताओं ने डामर-रुपया खाया*
*कनपुरिया समाजसेवी दिखा रहा सत्तासीनों को आइना*
*गोविंद नगर विधानसभा में टूटी सड़कों पर नेताओं की आरती*
टूटी सड़कों की मरम्मत को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने सभी संबंधित महकमों को सख़्त निर्देश दिए हैं लेकिन शायद CM योगी के सख़्त निर्देशों को भी प्रशासनिक अफ़सर अपनी चतुराई से झुठलाते नज़र आ रहे हैं।आलम तो यह है कि जनप्रतिनिधियों की सुनवाई भी नहीं हो रही है जिसके चलते समाजसेवी कृष्ण कुमार चकित ने जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है।