कानपुर:-
*नौबस्ता थानेदार पर मकान कब्जा कराने का गंभीर आरोप*
*पीड़ित सीनियर सिटीजन बुर्जुग पहुंचा DCP साउथ कार्यालय*
*हाथों में तख्ती लेकर बुजुर्ग ने नौबस्ता थाना अध्यक्ष संजय पांडेय पर लगाया गंभीर आरोप*
*दर-दर की ठोकर खा रहा बुजुर्ग*
*DCP साउथ प्रमोद कुमार ने लिया मामले का संज्ञान*
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के सिपहसालारों पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लग रहे हैं आरोप भी ऐसे वैसे नहीं बल्कि निर्लज्जा की मर्यादा को तार - तार कर देने वाले। आपको बताते चले कि यह जो 81 वर्षीय बुजुर्ग डॉक्टर आर एन शुक्ला अपने हाथों में तख्ती लेकर नौबस्ता थानेदार संजय पांडेय की कारगुजारी को उजागर करते हुए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं वह थाना नौबस्ता के बजरंगपुरी निवासी हैं। सीनियर सिटीजन आर एन शुक्ला का थाना अध्यक्ष नौबस्ता संजय पांडेय पर आरोप है कि उन्होंने उनके मकान पर कब्ज़ा करा दिया है अब न्याय के लिए वह DCP साउथ प्रमोद कुमार के दर पर दस्तक दे रहे हैं।
0 Comments