कानपुर-
*शादी समारोह में गोली लगने से बाउसर की हुई मौत*
*BJP नेता राजी गुप्ता के भाई रज़त की शादी में हुई घटना*
*रेल बाजार थाना स्थित रॉयल गार्डेन में हुई फायरिंग से गई बाउंसर की जान*
कानपुर में बीजेपी नेता रामजी गुप्ता के भाई रजत की शादी समारोह पार्टी में अचानक गोली चलने से एक बाउंसर की मौत हो गई । सादिक नाम के इस बाउंसर को समारोह में सुरक्षा के लिए बुलाया गया था तभी गोली लगने से वह अचानक वहीं गिर गया। खून बहता देख लोग उसे उठाकर हॉस्पिटल हैलट ले गए जहां उसकी मौत हो गई । जानकारी के अनुसार DJ पर डांस के दौरान हुई फायरिंग में बाउंसर सादिक को गोली लगी है। मामला BJP नेता के भाई की शादी से जुड़ा हुआ है ऐसे में पुलिस भी फूंक फूंक कर कदम रख रही है अब तक किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कोई एफ आई आर दर्ज़ नहीं की गई है।
बाइट:- राजेश (संचालक रॉयल गार्डेन)
0 Comments