कानपुर:-
*कानपुर में गायों के साथ दुर्दांत कृत्य की तस्वीर आई सामने*
*नगर निगम की गाड़ी से फेके जा रही मृत गायों के अवशेष*
*अर्मापुर के जंगलों में फेके जा रहे अवशेष
*Video हो रहा वायरल*
गायों को भले से योगी सरकार संरक्षण दे रही हो लेकिन कानपुर नगर निगम का प्रशासन गायों के अवशेष चोरी छिपे सुनसान इलाकों में फिकवा रहा है। जानकारी के मुताबिक मृत गायों के अवशेषों को अर्मापुर स्थित जंगलों में नगर निगम अपने कूड़ा वाहनों से फिकवा रहा है जिसका वीडियो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है।
0 Comments