Breaking News

header ads

तीन तलाक पीड़िता की योगी आदित्यनाथ से गुहार

*स्लग:- तीन तलाक पीड़िता की योगी आदित्यनाथ से गुहार, न्याय न मिला तो CM आवास पर मासूम बच्ची के साथ कर लूंगी आत्महत्या (कानपुर)* *तीन तलाक पीड़िता मांग रही इंसाफ* *पति का भाई है पुलिस में इसलिए इंसाफ़ की जगह मिल रहे फर्जी मुकदमें* *CM योगी को पत्र भेज किया जिक्र* *इंसाफ़ न मिला तो मासूम बच्ची संग CM आवास पर 5 दिसंबर को कर लूंगी आत्म हत्या* मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से निजात दिलाने के लिए सरकार ने सख़्ती के साथ बड़ी पहल की थी लेकिन अभी भी मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के अभिश्राप से मुक्ति मिलती नज़र नहीं आ रही है जिसका जीता जागता प्रमाण कानपुर की यह मुस्लिम महिला है। कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली नूरसबा का विवाह 6 वर्ष पूर्व सिद्धार्थ नगर जनपद निवासी तारिक साहव से हुआ था तारिक ने नूरसबा से पहले लखनऊ की रहने वाली सनानाज से शादी की थी जिसे छिपाकर कानपुर की रहने वाली नूरसबा से शादी कर ली। नूरसबा के अनुसार उसके जेठ गुलरेज़ अख़र जो कि गाजीपुर कोतवाली लखनऊ में तैनात हैं वह उस पर बुरी नीयत रखते थे उनकी मंशा पूरी न करने के चलते उनके पति तारिक ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से गर्भवती नूरसबा के पिता उसे अपने घर ले आए। कुछ माह बाद बच्ची पैदा होने पर ससुराल वालो से खुशी ज़ाहिर की तो तारिक ने फ़ोन पर ही तीन तलाक दे दिया। तीन तलाक पीड़िता नूरसबा का आरोप है कि जेठ पुलिस महकमें में कार्यरत हैं अतः उन्हें इंसाफ़ तो नहीं मिल रहा लेकिन उनके परिजनों को अलग अलग जनपद से फर्जी मुकदमें जरूर मिल रहे हैं इसलिए नूरसबा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख न्याय की गुहार लगाई है न्याय न मिलने पर 5 दिसंबर को अपनी पांच वर्षीय मासूम बच्ची सहित स्वयं को CM आवास की चौखट पर आग लगाकर समाप्त कर लेने की बात कही है। वही पीड़िता के पिता मोहम्मद उवैद ने कहा की वह भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय मंत्री भी है।मगर उसके बावजूद उनके और उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है।आयदिन बेटी के ससुरालियों के द्वारा झूठे मुकदमे लिखवा कर प्रताड़ित किया जा रहा है।जिससे परेशान होकर वो भी हाथ जोड़ कर मुख्यमंत्री से न्याय मांगा रहे है।

Post a Comment

0 Comments