Breaking News

header ads

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत

कानपुर देहात:- पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मृतक के शरीर पर पिटाई के निशान दे रहे चींख चींख कर बर्बरता की गवाही लालपुर सरैया निवासी बलवंत सिंह की मौत,पुलिस पर बर्बरता से पीटने का आरोप लूट के मामले में पुलिस ने पूंछतांछ के लिए था उठाया मौत होने के बाद परिजनों की पुलिस से हुई झड़प SOG प्रभारी प्रशांत गौतम,SHO थाना शिवली संपत सिंह सहित अन्य निलंबित सभी के विरुद्ध बैठाई गई जांच।। कानपुर देहात पुलिस का दामन एक बार फिर दागदार हुआ है SOG प्रभारी प्रशांत गौतम थाना अध्यक्ष शिवली संपत सिंह ने अपनी टीम के साथ लालपुर सरैया निवासी बलवंत सिंह को पूंछतांछ के लिए उठाया था जिसकी मौत पुलिस हिरासत में हो गई। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस अधीक्षक ने SOG प्रभारी, थाना प्रभारी शिवली सहित अन्य 9 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर जांच बैठा दी। आपको बताते चले कि बीती 6 दिसंबर को मृतक बलवंत के चाचा ने लूट की एफआईआर दर्ज कराई थी लूट की घटना में पड़ताल कर रही टीम ने चंगुल में आए कुछ आरोपियों से की गई महज़ पूंछतांछ के आधार पर मुकदमावादी के भतीजे लालपुर सरैया निवासी बलवंत सिंह को ही उठा लिया गया। मुकदमा वादी को जब पता चला कि पुलिस ने उनकी ही एफआईआर पर उनके ही भतीजे बलवंत सिंह को उठा लिया है तो वह ख़ुद यह बताने थाने पहुंच गए कि जिसे आपने उठाया है वह मेरे परिवार का सदस्य है और लूट की घटना जब हुई उस समय वह खुद उनके साथ था ऐसे में वह लूट की घटना को भला कैसे अंजाम दे सकता है लेकिन पुलिस ने मुकदमा वादी की भी एक न सुनी और अपनी मनमानी कर उसे पीटती रही। जिसका आरोप मृतक परिजन स्वयं पुलिस पर लगा रहे हैं। अब जरा मृतक बलवंत सिंह के पार्थिव शरीर पर उभरे निशानों को गौर से देखिए यह निशान स्वयं पुलिसिया बर्बरता की कहानी बयां कर रहे हैं। "मृतक बलवंत सिंह के परिजन जब पुलिस से पुंछ रहे थे कि उनका बलवंत कहा है ? जरा देखिए चोर की दाढ़ी में तिनका जैसे मुंह चुरा रहे हैं पुलिस वाले साहब" बलवंत की मौत पुलिस हिरासत में हो जाने के बाद नाराज़ परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात ने आरोपी सभी 9 पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए जांच बैठा दी लेकिन शायद एस पी साहिबा को बलवंत के शरीर पर उभरे वह निशान नहीं दिखाई दिए होंगे जो ख़ुद चींख चीख कर पुलिसिया बर्बरता की सारी हकीकत बयां कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments