एक ऐसा थानेदार जिसे ख़ुद पर दर्ज़ करनी पड़ी हत्या की एफआईआर
अपने साथी पुलिस कर्मियों को भी बनाया हत्या का आरोपी
ख़ुद पर हत्या जैसे अपराध की एफआईआर दर्ज़ करने वाले थानेदार को पहचानिए।
आपने शायद ही ऐसा देखा और सुना होगा कि हत्या का आरोपी ख़ुद पर एफआईआर दर्ज़ करें। जी हां, अगर आप नहीं जानते ऐसे थानेदार को तो अब हम आपको एक ऐसे थानेदार के बारे में बताते हैं जिसने अपने साथी पुलिस कर्मियों सहित ख़ुद के विरुद्ध एफआईआर दर्ज़ ली और अब गिरफ़्तारी के डर से आरोपी पुलिस कर्मियों सहित फरार हो गया।
नाम शिव प्रकाश सिंह, पद थाना अध्यक्ष रानियां, जनपद कानपुर देहात।
क्राइम नंबर - 0030 दिनांक 13 दिसंबर 2022
*हत्या के आरोपी पुलिस वाले-*
शिव प्रकाश सिंह (थाना प्रभारी रानियां), राजेश कुमार सिंह (थाना प्रभारी शिवली), प्रशांत गौतम (SOG टीम प्रभारी),ज्ञान प्रकाश पांडेय (पुलिस चौकी प्रभारी मैथा), महेश गुप्ता (कांस्टेबल स्वाट टीम कानपुर देहात)
*ये था मामला -*
बीती 12 दिसंबर को शिवली और रानियां थाने की पुलिस ने कानपुर देहात के व्यापारी बलवंत सिंह को सरेराह उठा लिया था और फिर लूट की वारदात को कबूल कराने के लिए रस्सी से बांधकर थाने के अंदर ही डंडों से व्यापारी को बर्बरता पूर्वक पीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई। व्यापारी बलवंत की मौत के बाद जब बलवंत के परिजनों ने बवाल काटते हुए डेड बॉडी पर उभरे पिटाई के निशान मीडिया के कैमरों पर दिखाते कानपुर नगर में पोस्टमार्टम कराया तो खुलासा हुआ कि बड़ी ही बेरहमी से बलवंत को पीटा गया था और पिटाई की वजह से बलवंत ने दम तोड़ दिया।
दिनांक 13 दिसंबर को बढ़ते बवाल के मद्देनजर हत्या आरोपी थाना अध्यक्ष रानियां शिव प्रकाश सिंह ने अपने नाम एफआईआर दर्ज़ कर ली सिर्फ़ इतना ही नहीं अपने साथी इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर सहित कांस्टेबल और और अन्य आरोपियों को भी बलवंत की हत्या करने का आरोपी मान रानियां थाने में एफआईआर दर्ज़ कर ली।
*कलम भी तेरी होगी, थाना भी तुम्हारा होगा, GD भी तुम्हारी होगी और एफआईआर में नाम भी तुम्हारा होगा।*
यह डाइलॉग भले ही किसी फिल्म का न हो लेकिन बलवंत के हत्यारे पुलिस वालो पर बिल्कुल सटीक बैठता है। आपको बताते चले थाना अध्यक्ष रानियां शिव प्रकाश सिंह के ख़ुद पर एफआईआर दर्ज करने बाद से सभी हत्यारोपी पुलिस वाले मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो चुके हैं जिन्हें गिरफ़्तार करने के लिए कथित पुलिस वालो की टीमें लगाई गई हैं। जिनके हाल फिलहाल सफ़ल होने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं।
0 Comments